जीजीआईसी राजपुर रोड पर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

जीजीआईसी राजपुर रोड पर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। साथ ही छात्राओं को परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का तनाव न लेने का आहवान किया गया।

सोमवार को स्कूल में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक खजान दास बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड ,पुलिस कैडेट की छात्राओं तथा मंच पर संगीत की छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलन ,सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान के द्वारा में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम में मनोचिकित्सक डॉक्टर बीना एस कृष्णन द्वारा छात्राओं को बताया गया की ’एजुकेशन इज अ लॉटरी ’तथा परीक्षा से संबंधित 5 आर के द्वारा छात्राओं को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने के टिप्स दिए। रूम टू रीड की राज्य प्रभारी श्रीमती पुष्प लता रावत द्वारा बताया गया कि जीवन हर पल परीक्षा है जब हम जीवन की इतनी सारी परीक्षाओं से नहीं घबराते तो स्कूल की परीक्षाओं से किस बात का डर।

मुख्य अतिथि विधायक खजान दास ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं किरण शाह ,नीतू भारती, खुशबू नेगी तथा अन्य छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र दिया गया।

डाक विभाग द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव क्विज प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त छात्राओं कुमारी अदिति रावत रिंपी का बयान तथा तनुजा को पुरस्कृत किया गया । स्काउट गाइड की छात्राओं तथा विज्ञान प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमलता बौडाई जी द्वारा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद उद्बोधन किया गया। कार्यक्रम में एसएनसी पीटीए के सदस्य दीवान सिंह, मुन्ना सिंह चौहान महेंद्र सिंह पवार तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड की समस्त शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *