जीजीआईसी राजपुर रोड में मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजपुर रोड में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर एनएसएस के उददेश्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ फाउंडेशन फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक आनंद और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती बौडाई द्वारा मुख्यअतिथि आनंद जी को पौधा व प्रशस्ति पत्र भेंट देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय छात्रा परिषद की अध्यक्षा कुमारी रिमझिम ,कुमारी वंशिका व कुमारी प्रीति रावत द्वारा किया गया । कुमारी महक ,कोमल ,दीपिका ,तानिया, हर्षिता, गायत्री व अन्य छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई ने छात्राओं को देश के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना के योगदान का महत्व समझाते हुए एकता समर्पण व राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि आनंद ने अपने संबोधन में छात्राओं को भावातीत ध्यान के माध्यम से अपने जीवन को सरल,सहज और चिंतामुक्त रखने का संदेश दिया।कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती सुबोधनी जोशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कविता सिंह रुहेला ,सहयोगी अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी देवली ,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रितु मलिक, श्रीमती सुस्मिता जोशी, श्रीमती मधु कोरी और श्रीमती मंजू लता आर्य आदि उपस्थित रहे।