जीजीआईसी नरेंद्रनगर का एनएसएस शिविर शुरू
नरेंद्रनगर। राजकीय बालिका इंटर कालेज, नरेंदनगर का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू हो गया। शिविर को 25 स्वयं सेवी छात्राएं शिरकत कर रही हैं।
एनएसएस के लक्ष्य गीत और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज, नरेंद्रनगर का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू हो गया। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी विमला डबराल ने सात दिवसीय शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बताया कि शिविर के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसमें स्वच्छता, नशा उन्मूलन, शिक्षा पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा स्वयं सेवियों को हर बौद्धिक सत्र में विषय विशेषज्ञों का सानिध्य मिलेगा।
इससे पूर्व पालिका सभासद आशा टम्टा और मनवीर सिंह ने शिविर का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर श्रीमती मंजू चौहान, शशि नेगी, शीला बिष्ट, श्रीमती विजया रावत,सीमा मल्होत्रा, विमला चौहान, उपासना सिंह, श्रुति जोशी, कविता सिंह, जयप्रकाश नौटियाल आदि मौजूद थे। संचालन रिया बिजल्वाण ने किया।