जीजीआईसी किलकिलेश्वर की छात्रा हिमानी को राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड में प्रथम स्थान

श्रीनगर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर, की छात्रा कुमारी हिमानी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ,भारत सरकार के डॉ अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड में प्रथम स्थान के साथ ₹60,000 के नगद पुरस्कार हेतु चुना गया है ।
उक्त जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल डा. मीना सेमवाल ने बताया कि उक्त पुरस्कार माध्यमिक शिक्षा परिषद ,उत्तराखंड द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा 2020 (कक्षा 12) में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु दिया जा रहा है। अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए यह अवार्ड दिया जाता है।
राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड हेतु छात्रा का चयन होने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मीना सेमवाल सहित समस्त विद्यालय परिवार, विद्यालय प्रबंधन समिति , शिक्षक अभिभावक संघ तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा को बधाई दी गई ।
साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को हिमानी के परिश्रम से प्रेरणा लेने का संदेश भी दिया गया, आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विद्यालय की छात्राएं इसी प्रकार का शैक्षिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेंगी। हिमानी वर्तमान में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है और यूपीएससी उसका लक्ष्य है।