जीजीआईसी गोपेश्वर की छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली
तीर्थ चेतना न्यूज
गोपेश्वर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोपेश्वर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली। रैली में शिक्षिकाओं और छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोपेश्वर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली। मंदिर मार्ग से शुरू हुई तिरंगा रैली में शामिल छात्राएं तिरंगा के शान में नारेबाजी कर रहे थे। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तिरंगा रैली स्कूल परिसर में संपन्न होई।
इस मौके पर शिक्षिकाओं ने देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगा के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल के प्रिसिपल ललित मोहन बिष्ट, एनएसएस प्रभारी श्रीमती राखी चौहान, उषा नेगी, उर्मिला रांगड़, सीमा थपलियाल, माहेश्वरी पंखोली, अंजलि, सुधा भटट, लक्ष्मी नेगी, ललित रावत, मिनाक्षी सेमवाल आदि मौजूद थे।