जीजीआईसी एंचोली की छात्रा कोमल ने गर्ल्स नेशनल बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता
तीर्थ चेतना न्यूज
पिथौरागढ़। राजकीय बालिका इंटर कालेज, एंचोली की कक्षा 11 की छात्रा कोमल मेहता ने गर्ल्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर स्कूल और पूरे राज्य का नाम रोशन किया है।
मणिपुर में आयोजित गर्ल्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। इसी वर्ष रूद्रपुर में हुई स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कोमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था। अब छात्रा ने नेशनल स्तर पर स्कूल और राज्य का नाम रोशन किया है।
छात्रा की इस उपलब्धि से स्कूल और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी वाल्दिया ने इसे स्कूल के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि ये गौरव का क्षण है और स्कूल में उत्साह का माहौल है। स्कूल की सभी शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मियों के साथ ही छात्राओं ने कोमल को बधाई दी है।