जीजीआईसी ऐंचोली का बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत
पिथौरागढ़। राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऐंचोली का बोर्ड रिजल्ट शानदार रहा। 10 वीं और 12 वीं की सभी छात्राएं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। इससे क्षेत्र भर में उत्साह का माहौल है।
उत्तराखंड बोर्ड द्वारा सोमवार को जारी 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट में जीजीआईसी ऐंचोली की छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। दोनों कक्षाओं में शत प्रतिशत छात्राएं पास हुई। मंगलवार को स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी वाल्दिया ने छात्राओं और शिक्षिकाओं को बधाई दी और मुंह मीठा कराया।
प्रिंसिपल ने शिक्षिकाओं की विशेष सराहना की। कहा कि उनके मार्गदर्शन से ये सब संभव हुआ। बहरहाल, हाई स्कूल में छात्रा लक्ष्मी चंद ने 87 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सरस्वती जोशी ने 83, उपासना भैंसोरा ने 81 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इंटर में मेघा रावत ने 85, रितु खाती ने 83 और नीलम बिष्ट ने 82 प्रतिशत अंक हासिल किए।