ज्योग्राफिकल सोसायटी आफ सेंट्रल हिमालय का अधिक से अधिक भूगोवेताओं को जोड़ने का प्रयास
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ सेंटर हिमालय अधिक से अधिक भूगोलवेताओं को सोसाइटी से जोडेगा। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
रविवार को हुई योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ सेंटर हिमालय की ऑनलाइन बैठक में सोसाइटी से जुड़े तमाम मसलों पर चर्चा की गई। सदस्यता शुल्क को कम करने संबंधित मांग पर विचार के बाद सोसाइटी ने इसमें कमी कर दी है। ताकि अधिक से अधिक भूगोलवेत्ता सोसाइटी से जुड़ी सकें।
बैठक में सर्वसम्मति से मेंबरशिप फीस में कमी की गई है ।शोध छात्र एवं छात्रों की मेंबरशिप को ₹500 रखा गया है। फैकल्टी एवं अन्य सदस्यों की फीस को 2500 से घटकर 2000 कर दिया गया है। आजीवन सदस्यता 5000 कर दी गई है। इसके साथ ही साथी फैलोशिप सदस्यता 20500 से घटकर 20000 कर दी गई है ।
काफी समय से भूगोलवेताओं द्वारा आजीवन सदस्यता फीस में कमी की मांग की जा रही थी जिसे ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ सेंटर हिमालय सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से पारित कर दिया गया है ।
उम्मीद की जा रही है कि इससे उत्तराखंड के ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के भूगोलवेत्ता इससे जुड़ेंगे । इस मौके पर संरक्षक प्रोफेसर कमलेश कुमार, अध्यक्ष प्रोफेसर अनीता रूडोला, सचिव डॉक्टर किरण त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉ राजेश भट्ट डॉक्टर मंजू भंडारी उपस्थित थे।