अग्निवीर योजना का उत्तराखंड में मुददा न बनना चिंता की बातः गोदियाल
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी प्रकरण, अग्निवीर योजना, सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार, पेपर लीक मामले का उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में मुददा न बनना चिंता की बात है।
ये कहना है कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पौड़ी सीट पर प्रत्याशी रहे गणेश गोदियाल का। बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्या मामले का मुददा न बनना की चिंता की बात है।
हर घर से एक फौजी वाले राज्य उत्तराखंड में अग्निवीर पर लोगों का चुनाव में रिएक्ट न करना हैरानी की बात है। इससे उत्तराखंड सीधे-सीधे प्रभावित हो रहा है। लोगों को इस पर जागना होगा। बेरोजगारी, सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामले का भी असर नहीं दिखा ये चिंता की बात है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ तो हरियाणा के लोगों ने चुनाव में जवाब दिया। पंजाब और हरियाणा में अग्निवीर योजना को लेकर लोगों ने रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि वो चुनाव से पहले भी राज्य के हितों के साथ हो रहे खिलवाड़ की बात जनता के सामने रखते रहे हैं।
अग्निवीर योजना के दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराते रहे। मगर, चुनाव मंे इसका असर नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि वो इन मुददों से लोगों को जागरूक कराते रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज को भी इस पर गौर करना चाहिए।
समाज के जागरूक लोगों को इस पर विचार करना होगा कि कहीं वो राजनीतिक तौर पर ठगे तो नहीं जा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बदरीनाथ सीट पर होने वाले उपचुनाव को पार्टी मजबूती से लड़ेगी।