गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में सात दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में महिंद्रा ग्रुप के नांदी फाउंडेशन के सहयोग से सात दिवसीय रोजगार परक कौशल कार्यशाला का शुभारंभ हो गया।
मंगलवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रो. बरमोला ने कहा कि मौजूदा दौर प्रतिस्पर्द्धा का है। युवाओं को स्वयं को साबित करने के लिए हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत का विकल्प चुनना होगा।
कहा कहा कौशल विकास वक्त की जरूरत है। युवा इस पर गौर करें। सरकार इस दिशा में हर स्तर पर मदद कर रही है। इसका लाभ उठाएं। कहा कि पंखों से कुछ नहीं होता है हौसलों से उड़ान होती है ।
इससे पूर्व प्रिंसिपल प्रो. बरमोला ने द्वारा विषय विशेषज्ञ अमित उतरानी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। नांदि फाउंडेशन के नोडल अधिकारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि इसमें विभिन्न तरह के कौशल विकास किए जाते हैं।
अमित उतरनी ने छात्र/छात्राओं को बताया कि कैसे आप अपने आत्मविश्वास को विकसित कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ इंद्रसिंह कोहली, डॉ विनोद फर्स्वाण ,डॉ कृष्णचंद्र डॉ नीतू थपलियाल तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें ।कार्यक्रम का संचालन दुर्गा प्रसाद ने किया।