गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में नशा मुक्ति अभियान
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर के०एन०बरमोला के निर्देशन में चलाए गए नशा मुक्ति अभियान में कॉलेज के छात्र/छात्राओं को इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। छात्र/छात्राओं को अपने आस-पास के लोगों को इसके लिए जागरूक करने के लिए प्रेेरित किया गया।
छात्राओं को अपने-अपने गांव का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। डॉ गिरजेश कुमार ने नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
छात्रा वर्ग में रोशनी ,लक्ष्मी, मुस्कान, नेहा तथा छात्र वर्ग में जगदीश ने नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया । इस अवसर पर डॉ० विनोद फरसवाण, , डॉ० विनय श्रीवास्तव, डॉ नीतू थपलियाल सभी प्राध्यापक तथा कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहें।