गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया।
मंगलवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. के 0एन 0बरमोला के निर्देशन में तिरंगा शपथ एवं नशा मुक्ति की शपथ का आयोजन किया गया । छात्र/छात्राओं ने नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। जोर देकर कहा गया कि नशे के दुष्परिणाम से आम लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. बरेमोला छात्राओं को तिरंगे के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपरांत नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा पुनः नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर श्रीमती कविता विष्ट , डॉ नीतू थपलियाल , डॉ मुक्ता तथा प्रशासनिक अधिकारी मोहनलाल, मनीष चन्द्र , नवीन गैरी , बाला तथा समस्त कर्मचारी वर्ग एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।