गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में छात्रों को दी गई नए कानूनों की जानकारी
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। एक जुलाई 2024 से लागू होने वाले नए अपराधिक कानून के बारे में छात्र/छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई।
शुक्रवार को कॉलेज में नए अपराधिक कानून पर व्याख्यान आयोजित किया गया। प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने छात्र/छात्राओं को तीन नए अपराधिक कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नए कानून को लेकर 12 जुलाई को विश्वविद्यालय सभागार में होने वाले व्याख्यान में प्रतिभाग करने हेतु छात्र/छात्राओं और प्राध्यापकों को प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर डा. रामचंद्र सिंह नेगी ने कहा कानून की सामान्य जानकारी आम जन को होना जरूरी है। इस मौके पर डा. नीतू थपलियाल, डा. विनय कुमार, डा. गिरजेश, डा. पुष्पेंद्र सेमवाल, आदि मौजूद रहे।