सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की फुटबॉल प्रतियोगिता मुनस्यारी में शुरू

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की फुटबॉल प्रतियोगिता मुनस्यारी में शुरू
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

मुनस्यारी। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई। पहले दिन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी ने मैज जीते।

शुक्रवार को जोहार क्लब मैदान में शुरू हुई प्रतियोगिता का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव कुमार ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। साथ ही सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें तथा खेल भावना को सर्वोपरि रखते हुए बेहतर प्रदर्शन कर जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में यह खेल प्रतियोगिता आयोजित होने से इस क्षेत्र में क्रीड़ा प्रतिभाओं को नए अवसर प्राप्त होंगे।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के प्रमुख क्रीड़ा अधिकारी तथा द्रोणाचार्य पदक विजेता श्री लियाकत अली ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का प्रयास है कि मुनस्यारी जैसे सीमांत क्षेत्र में जहां क्रीड़ा प्रतिभाएं पर्याप्त संख्या में हैं, उन्हें पहचान कर प्रतिभागिता के अधिकाधिक अवसर प्रदान किये जाएं ।

इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो. हितेश कुमार जोशी ने सभी चयनकर्ताओं, निर्णायकों तथा खिलाड़ियों का स्वागत किया और खेल भावना के साथ प्रतिभागिता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुनस्यारी क्षेत्र में फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन से यहां क्रीड़ा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।

अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला मैच सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा तथा लोहाघाट महाविद्यालय के मध्य खेला गया, जिसमें अल्मोड़ा ने लोहाघाट को 6-0 से हराया। दूसरा मैच पिथौरागढ़ महाविद्यालय और चम्पावत महाविद्यालय के मध्य खेला गया, जिसमें पिथौरागढ़ महाविद्यालय ने चम्पावत महाविद्यालय को 4-0 से हराया। तीसरा मैच मुनस्यारी महाविद्यालय और कांडा महाविद्याल के मध्य खेला जा रहा है, जिसमें मुनस्यारी महाविद्यालय ने समाचार लिखे जाने तक निर्णायक बढ़त बना ली थी। 

प्रतियोगिता को संपन्न कराने में क्रीड़ा प्रभारी डॉ. राहुल पाण्डेय, मुख्य चयनकर्ता अमित सिंह एवं अकरम खान तथा निर्णायक मंडल में कुन्दन सिंह कनवाल, श्री पुष्कर जोशी, नीरज पांडेय, मनोज कनवाल, कैलाश लसपाल तथा महाविद्यालय स्टाफ के दुर्गेश कुमार शुक्ला, अमित कुमार टम्टा, चंद्रप्रकाश, डॉ. रवि जोशी, डॉ शैलेश भंडारी, चेतन जोशी, श्रीमती हेमंती, सुश्री भागीरथी राणा, कैलाश सिंह, श्री गणेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, त्रिलोक राम, श्रीमती हेमा पंचपाल, राम सिंह धर्मशक्तू, जोहार क्लब अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया, सामाजिक कार्यकर्ता गोकर्ण सिंह मर्तोलिया, श्रीमती हीरादेवी धर्मशक्तू तथा श्रीमती तारा पांगती आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रवि जोशी ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *