जीजीआईसी ऋषिकेश में रही लोक संस्कृति दिवस की धूम

जीजीआईसी ऋषिकेश में रही लोक संस्कृति दिवस की धूम
Spread the love

ऋषिकेश। उत्तराखंड के गांधी स्व. इंदिमणि बडोनी की जयंती राज्य भर में लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाई गई। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में लोक संस्कति से संबंधित कार्यक्रमों की धूम रही।

जीजीआईसी, ऋषिकेश में लोग संस्कृति दिसव की शुरूआत प्रिंसिपल दीना राणा द्वारा स्व. इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर माल्यर्पण के साथ हुआ। इसके बाद गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ संस्कृतिक प्रस्तुतियों का क्रम देर तक चलता रहा।

शिक्षिका कुसुम कंडवाल मांगल गीतों का महत्व बताया। इस मौके पर छात्राओं के द्वारा मांगलिक वेशभूषा के साथ मांगल गीतों की प्रस्तुत भी दी गई। इस मौके पर शिक्षिका उर्मिला रांगड़, मीनू शर्मा, नीरा त्यागी, पुष्पलता जोशी ने शानदार गढ़वाली गीत चम चमकी घाम डांडयूं मा प्रस्तुत किया।

शिक्षिका सुमन काला ने दैंणा होयां खोली का गणेश प्रस्तुत किया। जबकि प्रिंसिपल दीना राणा ने गढवाली में संबोधन के साथ ही लीला घस्यारी लोक गीत प्रस्तुत किया। इस पर छात्राओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।

शिक्षिका विजयलक्ष्मी नैथानी ने लोक गीत उड़ जा कागा प्रस्तुत किया। इसके अलावा शिक्षिकाओं ने चौफला और झुमेलो प्रस्तुत किया। रूम टू-री की शिक्षिका निशा ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।

मंच संचालन शिक्षिका इंदु काला और नेहा पंचभैया ने किया। इस मौके पर प्रिंसिपल दीना राणा, रचना अग्रवाल, निवेदिता भंडारी, नीरा त्यागी, सीमा चमोली, कुसुम मैखुरी, सुनीता रावत, उर्मिला रांगड़, सुमन काला, गीता यादव, ऋचा रानी, विजयलक्ष्मी नैथानी, लक्ष्मी चमोला, माहेश्वरी नेगी, मनकला गुसाईं, विमला नेगी आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *