शारीरिक शौष्ठव के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फिटनेस नेशन का ढालवाला में शुभारंभ हो गया। आस-पास के क्षेत्रों में ये अपनी तरह का केंद्र है।
प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को फिटनेस नेशन का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोग हेल्थ कंसेस हो रहे हैं। ये अच्छी बात है। युवाओं में असका आकर्षण काफी बढ़ा है। जिम इसमें अहम भूमिका निभाग रहे हैं।
उन्होंने फिटनेस नेशन के माध्यम से की गई पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि लोग फिटनेस नेशन सेंटर का खूब लाभ उठाएंगे। फिटनेस नेशन सेंटर के निदेशक एवं मास्टर ट्रेनर साकेत बिजल्वाण ने सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर मौजूद लोगों को डेमो भी दिया गया। साथ ही युवाओं के लिए रखे गए ऑफर भी प्रपोज किए गए। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दिनेश व्यास, एसडी बिजल्वाण, विरेंद्र दत्त भट्ट, प्रांजल बिजल्वाण, श्रीमती मिथलेश बिजल्वाण, स्नेहिका बिजल्वाण आदि मौजूद थे।