रायवाला में सड़कों पर उतरे लोग तो संघ नेता के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

रायवाला में सड़कों पर उतरे लोग तो संघ नेता के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
Spread the love

शहीद बेटी अंकिता के परिजनों पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला

तीर्थ चेतना न्यूज

रायवाला। शहीद बेटी अंकिता भंडारी के परिजनों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले आरएसएस के नेता के खिलाफ लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

उल्लेखनीय है मंगलवार को रायवाला क्षेत्र के लोगों ने संघ नेता विपिन करणवाल के खिलाफ रायवाला थाने को तहरीर दी थी। तहरीर में सोशल मीडिया में संघ नेता द्वारा उत्तराखंड की शहीद बेटी के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी का विस्तार से जिक्र किया गया था।

तहरीर लेने के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह तक मुकदमा दर्ज नहीं किया तो लोग सड़कों पर उतर आए। बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही। करीब तीन घंटे लोगों ने रायवाला थाने का घेराव किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच में तीखी झड़पें हुई लेकिन आंदोलनकारियों ने अमर्यादित बयान देने वाले विपिन करनवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।

इसके बाद पुलिस को आखिरकार विपिन करणवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 505(2), 509, 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ के संयोजक विजय पाल सिंह रावत, पूर्व प्रधान देवेंद्र रावत, राज्य आंदोलनकारी सोहन सिंह रौतेला, राज्य आंदोलनकारी देवी प्रसाद व्यास, व्यापार मंडल रायवाला के अध्यक्ष विवेक रावत, कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष मोहन सिंह असवाल, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शीशराम कंसवाल, क्षेत्र पंचायत वीर सिंह नेगी, भट्टों वाला के पूर्व प्रधान सतीश रावत मुकेश पांडे, कुसुम जोशी, कमला नेगी, सीता पय!ल, अंशुल त्यागी, अलका छेत्री, सहित सैकड़ों लोगों ने थाना रायवाला घेराव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस मौके पर निर्णय लिया गया कि विपिन कर्नवाल द्वारा वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई हवेली के संदर्भ में कल उप जिलाधिकारी ऋषिकेश से प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात कर जांच करवाई जाएगी और बुलडोजर चलाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *