ऋषिकेश। फिल्मों से राजनीति में भाग्य अजमा रहे फिल्म स्टार रजनीकांत व्यस्तता के बीच तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने अपने गुरू ब्रहमलीन स्वामी दयानंद की समाधी पर प्रार्थना की।
फिल्म स्टार रजनीकांत तमिलनाडु की राजनीति जयललिता का स्थान लेने की कोशिश कर रहे हैं। इन कोशिशों के बीच मंगलवार को रजनीकांत तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने अपने गुरू स्वामी दयानंद की समाधी पर प्रार्थना की।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाई रखी। सूचना पर पहुंचे तमाम लोग भी उनके एक झलक नहीं पा सके। सभी को मायूस होकर लौटना पड़ा। इससे पूर्व भी फिल्म स्टार रजनीकांत यहां गुरू का आशीर्वाद लेने आते रहे हैं।