रूद्रप्रयाग। जिले के विभिन्न राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की डिग्री एसआईटी की जांच में फर्जी पाई गई। एसआईटी ने शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी दे दी है।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच रूद्रप्रयाग जिले तक पहुंच गई है। यहां प्रथम चरण में 23 शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ भेजे गए। उक्त शिक्षकों ने स्वयं को उक्त विश्वविद्यालय से बीएड पास आउट की डिग्री लगाई थी।
विश्वविद्यालय ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि उक्त 11 ने यहां से बीएड नहीं किया। इस तरह से उक्त शिक्षकों की बीएडडिग्री फर्जी पाई गई। इसमें एक शिक्षक राजकीय जूनियर हाई स्कूल और 10 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनात हैं। इसमें दो शिक्षिकाएं भी शामिल हैं। एसआईटी ने शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी दे दी है।
एसआईटी की जांच में सामने आए इस फर्जीबाड़े से जिले में हड़कंप की स्थिति है।