वीरा देवी की जयंती पर आयोजित नेत्र शिविर सैकड़ों लोगों का नेत्र परीक्षण
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। रक्तवीर राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट की स्व. माता वीरा देवी बिष्ट की जयंती पर आयोजित नेत्र शिविर में सैकड़ों लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया।
शनिवार को स्व. वीरा देवी बिष्ट की जयंती पर आयोजित की जयंती पर आयोजित नेत्र शिविर का क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने शिविर के आयोजन की सराहना की। शिविर में 290 लोगों के द्वारा अपने नेत्रों का परीक्षण करवाया गया।
चिकित्सकों ने 56 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की पुष्टि की। उक्त सभी का निशुल्क ऑपरेशन और उपचार किया जाएगा। शिविर के समापन श्री भारत मंदिर के महंत वत्सल परपन शर्मा के द्वारा निर्मल आई इंस्टिट्यूट के डॉक्टर और समस्त स्टाफ को स्मृति चिन्ह एवं सम्मानित करके किया गया।
इस मौके पर नगर निगम के नि. पार्षद एवं रक्तवीर राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा की जो सीख उन्हें अपने माता-पिता से मिली है उसका निर्वावन वो जीवन भर करंेगे।