जयंती पर याद किए गए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और लौह पुरूष वल्लभ भाई पटेल
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को शहादत दिवस और भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर याद किया गया।
कांग्रेस के रेलवे रोड स्थित कार्यालय में महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को शहादत दिवस और भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा भारत को एक नई दिशा दी। उनके बेहतर कार्यों से देश तरक्की कर रहा है।
दोनों महान नेताओं का देश के लिए दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर कांग्रेसियों ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, बैसाख सिंह पयाल, शैलेंद्र बिष्ट, मदन शर्मा, ललित मोहन मिश्र, सूरत कोहली, अशोक शर्मा, राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, ऋषि सिंघल, वैभव, रविन्द्र, विनोद रतूड़ी, मनीष जाटव आदि कांग्रेसी मौजूद थे।