यूपी के पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक चमन लाल प्रदयोत नहीं रहे

देहरादून। सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी एवं यूपी के पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक चमन लाल प्रोदयोत नहीं रहे। वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
मूल रूप से पौड़ी जिले के भीमली तल्ली, पैडुलस्यूं निवासी सेवानिवृत्त आईपीएस चमन लाल प्रदयोत पिछले कुछ सालों से अस्वस्थ चल रहे थे। रविवार शमा करीब साढ़े पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रदयोज अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
प्रदयोत के निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके देहरादून आवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उनके दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा सेना से कर्नल पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि एक बेटा देहरादून में डाक्टर हैं।
उनकी बेटी डा. अरूणा पी. सूत्राधर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में प्राध्यापिका हैं। चमन लाल प्रदयोत उत्तराखंड के उन बड़े अधिकारियों में शामिल हैं जिन्होंने जीवन भर पहाड़ ने नाता रखा। वो उत्तराखंड की बेहतरी के लिए हमेशा चिंतित रहे।
सेवानिवृत्ति के बाद वो तमाम सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे। युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे। उनकी पुस्तक मेरा जीवन प्रवाह में उन्होंने विषम पारिवारिक परिस्थितियों से आईपीएस अधिकारी बनने के सफर को बताया है। पहाड़ की उस दौर की पीड़ा उन्हें बड़े पद पर आसीन होने के बाद भी रही।