’ऋषिकेश में गढ़वाली फिल्म जौना का शुभारंभ’

फिल्म जौना को जरूर देखेंः सुधीर राय
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। पलायन पर फोकस फिल्म जौना का तीर्थनगरी ऋषिकेश के सिनेमाघर में शुभारंभ हो गया। पहले दिन फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता देखी गई।
शुक्रवार को समाज सेवी सुधीर राय और प्रख्यात कलाकार बलदेव राणा ने रिबन काटकर फिल्म के पहले शो का शुभारंभ किया। इस मौके पर समाज सेवी सुधीर राय ने लोगों से अपील की कि पलायन और पहाड़ की परंपराओं पर फोकस इस फिल्म को जरूर देखें।
फिल्म के मुख्य कलाकार अर्जुन चंद्रा भी फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर उपस्थित रहे फिल्म के कलाकार अर्जुन चंद्र ने कहा कि यह फिल्म गढ़वाल की संस्कृति और सभ्यता को संजोकर बनाई गई है इस फिल्म के समस्त पत्र गढ़वाली पृष्ठभूमि से ही है और यह फिल्म गढ़वाल के पलायन संस्कृति एवं परेशानियों को दिखाने का काम करती है।
उन्होंने ऋषिकेश की जनता से आग्रह किया की एक बार इस फिल्म को अवश्य देखें ताकि उत्तराखंड की सभ्यता एवं संस्कृति को बचाने के लिए हम सब लोगों को हौसला मिल सके फ़िल्म का शौ फिलहाल एक हफ्ते तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से 3.15 बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया की यदि फ़िल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो फ़िल्म के प्रसारण की अवधि एक हफ्ते और बढ़ा दी जाएगी फ़िल्म के उद्घाटन के अवसर पर नरेंद्र सिंह नेगी, राहुल रावत सम्राट पवार राजेश नौटियाल, संजय सकलानी,रविंद्र भारद्वाज, रुकम पोखरियाल, विक्रम भंडारी, मुकेश नेगी, आशुतोष तिवारी, कुलदीप चौहान आदि उपस्थित रहे।