ब्रिटिश संसद में गूंजा प्रख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का ठंडो से ठंडो मेरा पहाड़ की हवा.
डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इंड इंडियन फोक सिंगिग से नवाजा गया
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। प्रख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को ब्रिटिश संसद में आयोजित कार्यक्रम में डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इंड इंडियन फोक सिंगिग से नवाजा गया। इस मौके पर नेगी ने ठंडो से ठंडो मेरा पहाड़ की हवा.. प्रस्तुत किया।
ब्रिटेन के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्डस में आईआईएसएएफ के बैनर तले आयोजित ग्लोबल ब्रिलिएंस अवार्ड में ब्रिटेन में रह रहे भारत के अति विशिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड के प्रख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को लोक गीत, संगीत और संस्कृति के संरक्षण/ संवर्द्धन के लिए डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इंड इंडियन फोक सिंगिग से नावाजा गया।
इस मौके पर प्रख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंडियों की जुबां पर रहने वाले ठंडो से ठंडो गीत सुनाकर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद लॉर्ड रामी रेंजर, विंडस की एमपी जैक रांकिन और मेयर प्रेरणा भारद्वाज मौजूद रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मंे भारतीयों और विभिन्न देशों के दुतावासों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।