फिल्म मीठी मां कू आशीर्वाद का नि. मेयर अनिता ममगाईं ने किया शुभारभ

फिल्म मीठी मां कू आशीर्वाद का नि. मेयर अनिता ममगाईं ने किया शुभारभ
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। उत्तराखंड के खानपान पर आधारित फिल्म मीठी मां कू आशीर्वाद का तीर्थनगरी ऋषिकेश में नि. मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने शुभारंभ किया।

शुक्रवार को मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने देहरादून रोड स्थिम रामा पैलेस में गढ़वाली फ़िल्म मीठी मां कु आशीर्वाद के पहले शो रिबन काटकर शुभारंभ किया और फिल्म को देखा भी। उन्होंने फिल्म के निर्माता/निर्देशक से लेकर कलाकारों के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा, फिल्में समाज को आइना दिखाने का काम करती हैं। इस गढ़वाली फ़िल्म में बड़ा अच्छा संदेश दिया गया है। खास तौर पर युवाओं के लिए फ़िल्म सीख देने वाली है। मोटा अनाज का महत्व इसकी उपयोगिता हो या फिर सिलबटट्टे वाले पिसु लूण (नमक) का महत्व और इसके फायदे का अहसास कराया गया है। लूण कितना शुद्ध और पौष्टिक होता है यह बात युवाओं को फ़िल्म के माध्यम से पता चलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है अधिक से अधिक फ़िल्म को देखने आएं । उन्होंने फिल्म से जुड़े लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

ममगाईं ने कहा गढ़वाली फिल्में अब अधिक से अधिक रिलीज हो रही हैं। ऐसे में यह हमारी सभ्यता संस्कृति के लिए फायदेमंद है।फ़िल्म के निर्देशक कांता प्रसाद हैं, फ़िल्म के प्रोड्यूसर वैभव गोयल हैं।

मुख्य कलाकारों में मोहित घिल्डियाल, मेघा खुगशाल, नवल सेमवाल, जय करण सिंह, सृष्टि रावत, तिष दुमागा, अंचल गैरोला, कनिका जोशी, अमित विश्वकर्मा, मुकेश शर्मा, अंजली रमोला,प्रीति नौटियाल, मोनिका (मेकअप) पूजा भंडारी, धर्मेंद्र चौहान, रणवीर सिंह चौहान, हर्ष खत्री,संजय बडोनी, राजीव शुक्ला, संदीप नायक, रोमा पंडित, रिजवान, आदि, रविता शाह, राजेश नौगन,नीलम रावत, आदि, विवेक नौटियाल, रविता, संक्रांति बुटोला और शुभ हैं इस दौरान राजकुमारी जुगलान, असर्फी रणावत,कस्तूरी चौहान, किरन त्यागी, सुभम आदि लोग मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *