उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणामः पल-पल बदल रही तस्वीर,जाने कौन चल रहा आगे
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए चल रही मतों की गिनती में पल-पल तस्वीर बदल रही है। दो-तीन राउंड की मतगणना के बाद भाजपा कांग्रेस से आगे चल रही है।
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा चुनाव के परिणामों पर 12 बजे के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। 10 बजे तक कुछ विधानसभा की दो और कुछ की तीन राउंड की मतगणना काम पूरा हो चुका था। इन राउंड में रूझान की तस्वीर पल-पल बदल रही थी।
10 बजे तक रूझानों में भाजपा कांग्रेस से आगे चल रही है। खटीमा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीछे चल रहे हैं। जबकि लालकुआं सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत पीछे चल रहे हैं। कुछ अन्य दिग्गजों के भी कभी आगे और कभी पीछे होने की सूचनाएं मिल रही हैं।
आगे-
कांग्रेस के प्रीतम सिंह, गणेषा गोदियाल, आर्येंद्र शर्मा, ओमगोपाल रावत, मंत्री प्रसाद नैथानी, दिनेश अग्रवाल, विक्रम सिंह,
भाजपा के सतपाल महाराज, ऋतु खंडूड़ी, रेणु बिष्ट, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, प्रीतम पंवार, प्रदीप बत्रा,