अकादमिक अनुसमर्थन हेतु यमकेश्वर ब्लॉक के संदर्भ शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला

अकादमिक अनुसमर्थन हेतु यमकेश्वर ब्लॉक के संदर्भ शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

लक्ष्मणझूला। अकादमिक अनुसमर्थन को मजबूती बनाने के लिए संकुल केंद्रों पर शिक्षकों की मासिक अकादमिक बैठकों को सतत आयोजन किया जाएगा।

शनिवार को यमकेश्वर ब्लॉक के संदर्भ शिक्षकों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संकुल संसाधन केंद्र नीलकण्ठ (लक्ष्मण झूला) में आयोजित की गई। दिवस के प्रथम सत्र में कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए समन्वयक मनोज राणा द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए आयोजित होने वाली अकादमिक बैठकों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया गया।

अकादमिक अनुसमर्थन हेतु स्वयंसेवी संस्था अजीम़ प्रेमजी फाउंडेशन पूरे राज्य में सहयोगी संस्था के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सहयोगी संस्था अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से सदस्य प्रियम्वद द्वारा आयोजित होने वाले अकादमिक बैठकों की आवश्यकता तथा क्रियान्वयन के साथ-साथ रूप-रेखा भी सदन के सम्मुख प्रस्तुत की गई। दिवस के द्वितीय सत्र में संदर्भ-शिक्षकों द्वारा मासिक पाठ्यक्रम पर आधारित विषयवार अकादमिक बैठकों की रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत की गई।

सत्र के अंत में समन्वयक श्री राणा जी द्वारा माह नवम्बर में आयोजित होने वाली अकादमिक अनुसमर्थन बैठक हेतु उपस्थित संदर्भ -शिक्षकों की सहायता से संकुलवार रूपरेखा तैयार की गई तथा सभी उपस्थित शिक्षकों का धन्यवाद के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।

कार्यशाला में समस्त संकुल संसाधन केंद्रों से प्राथमिक स्तर के दो तथा उच्च प्राथमिक स्तर से विषयवार संदर्भ शिक्षकों में मेहरबान सिंह बिष्ट, जयवीर पयाल, जेपी कुकरेती, अशोक शर्मा, सुधीर डोबरियाल, अजीत कण्डवाल, पूनम सिलस्वाल, बृजलाल, अनीता नेगी, विक्रम सिंह नेगी, कुसुम देवरानी, सुनीता राणा, अनंत बहुगुणा, लक्ष्मी शाह, सुरेंद्र सिंह, कृष्णा पयाल, सरिता नेगी, रमाशंकर नौटियाल, आशीष कुकरेती, नरेंद्र रावत, सुनील कुमार, विनोद प्रकाश, अरविंद कुमार, हरीश चन्द, ममता नेगी, आभा काला, संतोष कुमार, प्रीति नैथानी, सुनील बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *