मजाक बना यमकेश्वर ब्लॉक के स्कूलों का बायोमेट्रिक सत्यापन

समाज कल्याण विभाग ने नहीं की प्रॉपर व्यवस्था
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। यमकेश्वर ब्लॉक के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और नोडल अधिकारियों समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तावित बायोमेट्रिक सत्यापन माज बन गया। प्रॉपर व्यवस्था न होने से पहले दिन अव्यवस्थाएं नजर आए।
उल्लेखनीय है बुधवार को पीएम श्री जीपीएस, लक्ष्मणझूला परिसर स्थित नीलकंठ संकुल में ब्लॉक के प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के 165 प्रधानाध्यापकों और नोडल अधिकारियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा बायोमैट्रिक सत्यापन के लिए बुलाया गया।
शिक्षक नियत समय पर पहुंच भी गए। मगर, पहले दिन मात्र डेढ़ दर्जन स्कूलों का ही सत्यापन हो सका। परिणाम सुदूर क्षेत्रों से आए प्रधानाध्यापकों को बैरंग लौटना पड़ा। इसका खामियाजा स्कूलों में नौनिहालों को भुगतना पड़ेगा।
बहरहाल, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा, ब्लॉक अध्यक्ष मेहरबान सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष मनोज राणा ने समाज कल्याण विभाग की अव्यवस्था पर रोष प्रकट किया।
कहा कि विभाग ने बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए प्रॉपर व्यवस्थाएं नहीं की। पदाधिकारियों विभाग से प्रॉपर व्यवस्थाएं करने की मांग की है।