यमकेश्वर ब्लॉक के पांच शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। यमकेश्वर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए पांच शिक्षकों को राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई ने सेवानिवृत्ति सम्मान में राजकीय सेवा से निवृत्त जीवन हेतु शुभकामनाएं दी।
शनिवार को पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला के परिसर में आयोजित सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में शांति प्रकाश बड़थ्वाल, अरुण नेगी, ज्ञान सिंह, अशरफ अली , प्रद्युमन सिंह राजपूत को भावभीनी विदाई दी गई।
इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने विभाग में अपने अनुभव साझा किए और साथी शिक्षकों से मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी केएस टोलिया ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री राजेश भट्ट ब्लॉक अध्यक्ष सतेन्द्र चमोली, ब्लॉक मन्त्री सुमन प्रकाश भट्ट, अनीता बौंठियाल, रोहित चौहान, सुमन धूलिया, रोहित चौहान, अनुसूया प्रसाद जोशी, अंशुल डोभाल, आशीष उनियाल, अनिल डबराल, आदर्श कुमार, मयंक भट्ट, नागेन्द्र भट्ट, हेमन्तीनन्द भट्ट, प्रदीप कुमार चौहान, रजनी रावत, स्वाती मण्डल, परिमुक्ता, संजू बागड़ी, देवराज सिंह रावत, सूक्ष्मदर्शी, विकास शर्मा, अनूप बलूनी, दीपक डिमरी, उपेन्द्र पयाल, दिनेश कुमार अरविन्द कुमार गौड़ आदि उपस्थित रहे।