गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चंद्रबदनी नैखरी में जल संसाधन, संरक्षण और प्रबंधन पर कार्यशाला
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी नैखरी मे जल संसाधन, संरक्षण और प्रबंधन पर आयोजित कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने मौजूदा दौर में जल के महत्व और तेजी से सिमटते जल स्रोतों के संरक्षण और प्रबंधन पर जानकारी दी।
कॉलेज के भूगोल विभाग के बैनर तले मंगलवार को आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डॉ0 महंथ मौर्य ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल का संरक्षण आवश्यक है। जोर देकर कहा जल की बरबादी बड़े संकट की वजह बन सकती है। इसके संकेत भी मिलने लगे हैं। भूजल का स्तर तेजी से घट रहा है।
उन्होंने छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि जल संरक्षण और जल राशियांें के संवर्द्वन के लिए लोगों को जागरूक करें। भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ गुरु प्रसाद थपलियाल जी के द्वारा छात्रों को जल संसाधन के संरक्षण के विभिन्न तरीके बताए गए।
उनके द्वारा विद्यार्थियों को चाल-खाल के माध्यम से वर्षा जल संग्रहण, वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वारा वाटरशेड मैनेजमेंट और जल प्रदूषण के विभिन्न कारणों तथा उन्हें दूर करने के प्रयास के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और छात्र छात्राओ ने भाग लिया।