गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशीः प्रदर्शनी में झलकेगा छात्र/छात्राओं का हुनर

तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी के देवभूमि उद्यमिता केंद्र (सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस) में चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 21 मार्च को समापन के मौके पर छात्र/छात्राओं द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसको लेकर छात्र/छात्राओं में खासा उत्साह है।
कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न विभागों द्वारा तैयार किये गए उत्पादों की एवं उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार किये गए विभिन्न उत्पादों को विक्रय भी किया जाएगा। यह प्रदर्शनी आम जन मानस के लिए भी खुली रहेगी जिसमें वे छात्र-छात्राओं के स्वउत्पादित उत्पादों का अवलोकन और क्रय भी कर सकते हैं।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी के देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत फूड प्रोसेसिंग एन्ड एग्री क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मिल चुका है। छात्रों द्वारा इस क्षेत्र से सम्बंधित स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं । जिससे आम लोग इन उत्पादों को खरीद सकें।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज पन्त ने कहा कि उत्तरकाशी महाविद्यालय को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पूर्व में मिल चुका है और छात्रों के उत्पादों की यह प्रदर्शनी निश्चित ही उद्यमिता के क्षेत्र में छात्रों के लिए सकारात्मक पहल है।
देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी प्रो. मधु थपलियाल ने कहा कि कल आयोजित होने वाली प्रदर्शनी को लेकर छात्रों में अत्यधिक उत्साह है। यह पहला अवसर है जब महाविद्यालय में इस तरह सभी संकायों और विभागों द्वारा अपने स्टॉल लगा कर उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रखा जा रहा है। यहाँ पर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को विक्रय भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता योजना की टीम के डॉ. अनामिका क्षेत्री,श्रीमती अंजना रावत,डॉ. दीपिका लोकेश सेमवाल और प्रवीण भट्ट द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाई जा रही है।