गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशीः जंतुविज्ञान विभागीय परिषद की शैक्षिक गतिविधियां संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी के जंतुविज्ञान विभागीय परिषद के तहत आयोजित शैक्षिक प्रतियोगिता में छात्राएं अव्वल रही। क्विज प्रतियोगिता में एंजाइम ग्रुप प्रथम, डीएनए ग्रुप द्वितीय और टीआरएनए ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मंगलवार को जंतुविज्ञान विभाग की विभागीय परिषद के बैनर तले विभाग में छात्र-छात्राओं की परिषद द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें निबंध, पोस्टर, क्विज, भाषण, लोकगीत आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
परिषद के कार्यक्रमों का उद्घाटन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मधु थपलियाल, विकास और श्रीमती स्वाति द्वारा किया गया।
सस्टेनेबल डेवलपमेंट अपॉर्च्युनिटीज फॉर यूथ फॉर एम्प्लॉयमेंट इन उत्तरकाशी विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सोनाली ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रोहित ( बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पर और अनुज रावत (बीएससीचतुर्थ सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहे।
इंपैक्ट ऑफ ग्लोबल वार्मिंग तथा कंजरवेशन ऑफ नैचुरल रिसोर्सेज विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में ें ऋषभ कुमार (बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर) प्रथम स्थान पर, सोनाली ठाकुर (एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पर और सविता (बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहीं।
क्विज प्रतियोगिता में एंजाइक ग्रुप सी ने प्रथम, डीएनए ग्रुप ए ने द्वितीय और टीआरएन बी ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के बायोडायवर्सिटी कंजरवेशन और वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जिसमें एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रगति जोशी (बीएससी छठा सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पर और समीक्षा (एमएससी द्वितीय सेमेस्टर) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. मधु थपलियाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई को गंभीरता से लेना चाहिए और उसे जीवन की वास्तविकताओं से जोड़ना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी में जुटने और नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने की सलाह दी।