गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में खास तरीके से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

उद्यमिता पर दिया जोर, छात्र/छात्राओं का भी किया आहवान
तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस खास अंदाज में मनाया गया। यहां प्राध्यापिकाओं ने जीवन में उद्यमशीलता पर जोर देते हुए छात्र/छात्राओं को भी उद्यमिता हेतु प्रेरित किया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की इस वर्ष की थीम एक्सलरेट एक्शन को फोकस करते हुए गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में देवभूमि उद्यमिता केंद्र में महिला दिवस मनाया गया। 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में ईडीआईआई विशेषज्ञ दीपक चौहान द्वारा छात्रों को उद्यान रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी गयी और साथ ही छात्रों को उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाया गया।
छात्रों के द्वारा अपने उत्पादों को आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं के बीच प्रदर्शित किया गया। महाविद्यालय के गीगल क्रिएशन ग्रुप द्वारा अपने उत्पाद को प्राध्यापिकाओं को बेचकर अच्छी आमदानी की गयी।
छात्राओं द्वारा देवदार के पेड़ से बनाये गये पुष्प अध्यापिकाओं को भेंट किये गये। आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की नोडल मधु थपलियाल के द्वारा बताया गया कि ईडीपी के अंतिम दिवस पर छात्रों के उत्पादों की प्रदर्शिनी लगायी जाएगी।
प्राध्यापिकाओं ने इस मौके पर जीवन के उद्यमशीलता पर जोर देते हुए छात्र/छात्राओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित किया। आज के कार्यक्रम में डॉ अंजना रावत, डॉ मधु, डॉ अंजलि, डॉ नेहा तिवारी, डॉ नेहा गोस्वामी, डॉ रोशनी, डॉ सृष्टि,डॉ नीतू, डॉ सोनम, डॉ स्वाति,डॉ अनामिका आदि उपस्थित रहे।