गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशीः 12 दिवसीय उद्यमिता कार्यक्रम के तीसरे दिन मशरूम और मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण

तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तीसरे दिन छात्र/छात्राओं को मशरूम और मधुमक्खी पालन की जानकारी दी गई।
प्लानटिका फाउंडेशन से आए डॉक्टर अनूप बडोनी, डॉ दिनेश चमोली और डॉक्टर चंदन कुमार द्वारा मशरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया । आज देवभूमि उद्यमिता योजना के तीसरे दिन के म्क्च् कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मधुमक्खी पालन तथा मशरुम उत्पादन से किस प्रकार उद्यम कर सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्यवक्ता अनूप बडोनी द्वारा जहां छात्र-छात्राओं को मशरुम बैग तैयार कर मशरुम स्पोंज लगाने सिखाऐ गऐ इसके साथ ही मधुमक्खी के बॉक्स में किस प्रकार से मधु उत्पादन होता है इसका डेमो भी कराया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्साह दिखाया। उसके साथ ही डॉक्टर बडोनी ने छात्र-छात्राओं को समझाया की किस प्रकार मशरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन के द्वारा वे अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं साथ ही छात्र-छात्राओं को इन दोनों ही उद्योगों के बारे में गहन जानकारी भी प्रदान की गई ।
इस वर्कशॉप में ई.डि.आई अहमदाबाद से आए डॉ दीपक चौहान भी सम्मिलित हुए। श्री दीपक चौहान ने आज की वर्कशॉप की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं को बताया की किस प्रकार इस 12 दिवसीय वर्कशॉप के दौरान बच्चों को नए-नए उद्योगों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता की नोडल डॉ मधु थपलियाल एवं टीम मेंबर्स डॉ ऋचा बढ़नी एवं डॉ अनामिका छेत्री भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी प्रो मधु थपलियाल ने बताया कि आज हमारा महत्वपूर्ण तीसरा दिवस जानकारियों से भरपूर रहा जो एक और उद्यम से जुडी है तथा छात्रों के पाठ्य क्रम से भी जुडा विषय है, इससे विशेष रुप से छात्रों को दोहरा लाभ हासिल होगा।
डा अनामिका क्षेत्री ने मुख्य वक्ताओं का तथा प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञाप किया। इस कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता योजना के मेंटर डां रिचा बधानी, प्लाटिंका फांउंडेशन के चंदन एवं विनय भी उपस्थित रहे।