गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशीः उद्यमिता विकास कार्यक्रम में दी गई पटेंट की जानकारी

तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में दूसरे दिन छात्र/छात्राओं को पेटेंट के बारे में जानकारी दी गई।
उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद (गुजरात) के संयुक्त तत्वाधान में “देवभूमि उद्यमिता योजना” अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के द्वितीय दिवस बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी प्रो. मधु थपलियाल और भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार बिजल्वाण, डॉ. अनामिका क्षेत्री, डॉ.लोकेश सेमवाल, प्रवीण भट्ट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता टाटा के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. पवन बिजल्वाण द्वारा
पेटेंट के सम्बंध में जानकारी दी। नोडल अधिकारी प्रो. मधु थपलियाल द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा रखी गई, जिसमें उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं को उद्यमिता में भविष्य बनाने की सलाह दी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को उद्यमिता को स्वयं के भीतर खोजने की सलाह दी। उत्तरकाशी क्षेत्र में उद्यमिता के अवसर अनेक हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को एडवेंचर टूरिज्म, मशरूम कल्टीवेशन, हॉर्टिकल्चर, एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उद्यम स्थापित करने संभावनाओं के बारे में बताया।ग्रफिक एरा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ दीपक ने उत्तराखंड में मत्स्य पालन और उससे जुड़े रोजगार की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण भट्ट द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. अनामिका क्षेत्री,डॉ. लोकेश सेमवाल,एवं महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के 50 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।