गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ

तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के देवभूमि उद्यमिता केंद्र सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया।
मंगलवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. पंकज पंत ने बतौर मुख्य अतिथि 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में लर्न टू अर्न की थ्योरी को हमें आत्मसात करना होगा। उद्यमिता विकास कार्यक्रम इसी पर फोकस है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का उदाहरण देते हुए बताया कि प्रत्येक छात्र-छात्रा के अंदर एक ऐसी छिपी प्रतिभा होती है कि जिसको वह छोटे-छोटे उद्यमों के रूप में स्थापित कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं और इन्हीं छोटे उद्यमों से वे एक बड़े उद्यमी भी बन सकते हैं।
ोिं. पंत ने कहा कि उत्तराखंड में पाए जाने वाले जो प्राकृतिक स्रोत है उनसे कई सारे उत्पाद तैयार करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। प्रोफेसर पंत ने बताया कि महाविद्यालय इस क्षेत्र में पिछले वर्ष से बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और आगे भी यदि छात्र-छात्राएं 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करेंगे तो निश्चित रूप से अच्छे उद्यमी के गुण सीख पाएंगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में देवभूमि उद्यमिता केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ मधु थपलियाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. थपलियाल ने बताया कि विगत डेढ़ वर्षों से उद्यमिता केंद्र की पूरी टीम के अथक प्रयास से छात्र-छात्राओं को मोटिवेट कर इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरुप महाविद्यालय के दो छात्र-छात्राओं को ईडीआईआई और उत्तराखंड सरकार के द्वारा 75000 की धनराशि प्रदान की गई है जिसमें की इन छात्र-छात्राओं के द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर बेहतरीन उत्पाद तैयार किए हैं ।
जहां एक और ऋषभ और उनकी टीम ने हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद तैयार किया तो वहीं रेखा राणा ने अपनी टीम के साथ मिलकर हर्बल क्रीम फास्ट हील को तैयार कर एक उत्पाद के रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डॉक्टर विनीता कोहली ने कहा कि छात्र-छात्राओं को निश्चित रूप से इस विकास कार्यक्रम का फायदा होगा और वे उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में भूगोल विभाग के प्रभारी डॉक्टर बच्चन लाल ने स्थानीय उत्पादों का उदाहरण देते हुए छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में देवभूमि उद्यमिता केंद्र से आए डॉ. शेखर जोशी के द्वारा उद्यमिता पर्यटन की संभावनाओं पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देकर छात्राओं को इससे जुड़ने के लिए समझाया गया।
उन्होंने अपने विस्तृत व्याख्यान में बताया कि किस प्रकार उत्तराखंड के अंदर टूरिज्म के क्षेत्र में छात्र-छात्राएं अपना कैरियर बना कर उद्यम स्थापित कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनामिका क्षेत्री के द्वारा किया गया तथा डॉ. प्रवीण भट्ट के द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया और छात्र-छात्राओं को उत्साह के साथ 12 दिवसीय ईडीपी में प्रतिभाग करने को कहा।
कार्यक्रम में मेंटर डॉ. अंजना रावत, डॉ. ऋचा बधानी, डॉ. अनामिका क्षेत्री, डॉ. लोकेश सेमवाल, प्रवीण भट्ट ने छात्र-छात्राओं को पहले दिवस में विभिन्न आइडिया प्रदान कर 10 टीमों का गठन किया और आने वाले 12 दिवसों में इन टीमों के द्वारा विभिन्न आइडियाज का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक,और कर्मचारी उपस्थित रहे।