गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बापू और शास्त्री की जयंती

तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया गया।
बुधवार को कार्यक्रम का प्रारंभ कॉलेज के मुख्य परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद प्रेक्षागृह में महात्मा गांधी एवं स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण एवं माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो. पंकज पंत के द्वारा सभी को अहिंसा एवं शांति की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
उन्होंने सभी को गांधी तथा शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमने महात्मा गांधी तथा शास्त्री जी को वंदनीय तो बना दिया परंतु हम उनका अनुकरण नहीं कर पाए। उन्होंने गांधी जी तथा शास्त्री जी के जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा बताया कि गांधी जी ने न केवल अंग्रेजों से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी बल्कि देश में फैली अस्पृश्यता जैसी चुनौतियों से भी उन्होंने युद्ध किया। उन्होंने एक साम्राज्य को एक राष्ट्र में परिवर्तित किया। उसी का परिणाम है कि भारत आज आत्मनिर्भर है।
इस अवसर पर सर्वधर्मसभा का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न छात्र छात्राओं तथा प्रो डी डी पैन्यूली, डा विश्वनाथ राणा ने गीता, बाइबल, गुरुग्रंथसाहिब आदि पवित्र ग्रंथों का पाठ किया । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के स्वच्छता कर्मचारियों राजेश तथा दीपक को महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात नरसी मेहता विरचित गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए,ष्.. तथा रामधुन का गान किया गया।
रोवर रेंजर्स के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन इस अवसर पर किया गया। गांधी जयंती के इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी, एन एस एस रोवर रेंजर्स तथा तथा अन्य छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा नशा मुक्ति, स्वच्छ भारत अभियान, सर्वधर्म समभाव तथा घरेलू हिंसा आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक का अत्यंत सुंदर प्रस्तुतिकरण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो मधु थपलियाल ने उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य निर्माण को बलिदान देने वाले राज्य आंदोलनकारी शहीदों को नमन करते हुए इस मौकेपर याद किया।
इसके अतिरिक्त डा एम पी एस परमार , डा बचन लाल, डॉ रमेश आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्वच्छता पखवाड़े के तहत 28 सितम्बर को हुई प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में हिमांशु रावत(प्रथम), रोहित राज(द्वितीय ) तथा बाबी (तृतीय), तथा स्लोगन प्रतियोगिता में गुलशन ने प्रथम, ऋषभ ने (द्वितीय), तथा हिमांशु (तृतीय) ने स्थान प्राप्त किया। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अन्त में स्वच्छता शपथ तथा महाविद्यालय के मुख्य परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.दीपिका के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।