देवभूमि उद्यमिता योजना: गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में दो दिवसीय बूट कैंप का शुभारंभ

देवभूमि उद्यमिता योजना: गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में दो दिवसीय बूट कैंप का शुभारंभ
Spread the love

छात्र/छात्राओं ने प्रस्तुत किए बिजनेस आइडिया

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आयोजित दो दिवसीय बूट कैंप के पहले दिन छात्र/छात्राओं ने विशेषज्ञों के सम्मुख अपने बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किए।

गुरूवार को कॉलेज के प्रेक्षागृह में देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय बूट कैंप शुभारम्भ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. पंकज पंत तथा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाप्रबंधक उद्योग विभाग शैली डबराल,विशिष्ट अतिथि मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक यूपी सिंह, ई.डी.आई. आई. अहमदाबाद से उद्यमिता विषेशज्ञ सुमित कुमार तथा डॉ. दीपक चौहान, कॉलेज की देवभूमि उद्यमिता केंद्र की नोडल प्रो मधु थपलियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अतिथियों के बैज अलंकरण तथा स्मृति चिन्ह भेंट भेंट के साथ बूट कैंप का शुभारंभा हुआ। इस मौके पर मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक यू पी सिंह ने छात्रों को मत्स्य पालन में उद्यमिता की संभावनाओं को विस्तार से समझाया।

ईडीआईआई.अहमदाबाद से उद्यमिता विषेशज्ञ सुमित कुमार तथा डॉ. दीपक चौहान ने छात्रों को उद्यमिता के गुर सिखाए।

बिजनेस मॉडल कैनवास के द्वारा छात्रों ने अपने बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किया जिनमें दीपिका पंवार ने बेकरी, ऋषभ ने हैंडीक्राफ्ट, दिया राणा ने अरबी का अचार, आंचल भद्री ने भीमल शैंपू आदि के आईडिया प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि महाप्रबंधक उद्योग विभाग शैली डबराल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

प्राचार्य प्रो पंकज पंत ने उद्यमिता का उद्देश्य तथा विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य में होने वाली अपार संभावनाओ के बारे में विस्तार से समझाया। महाविद्यालय की देव भूमि उद्यमिता केंद्र की नोडल प्रो मधु थपलियाल ने बताया कि यह योजना 2023 से महाविद्यालय में चल रही है जिसके तहत पिछले वर्ष के दो उद्यमी छात्रों को रेखा एवं आशीष कैंतुरा को 75000 रुपए की सीड फंड प्राप्त हुआ है। साथ ही महाविद्यालय को कृषि एवं खाद प्रसंस्करण उत्पादों पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी मिला है।

कार्यक्रम में एफ एम डी पी मेंटर डा अंजना रावत ने पी पी टी के माध्यम से योजना के तहत महाविद्यालय में हुए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। डा तिलक राम प्रजापति ने वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मेंटर डा दीपिका वर्मा ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के देव भूमि उद्यमिता समिति के सभी सदस्य डा लोकेश सेमवाल, डा प्रवीण भट्ट, डा परदेव रावत, डा अनामिका, डा ऋचा बधानी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डा कमल कुमार बिष्ट, डा बच्चन लाल, डा एम पी एस परमार, डा जयलक्ष्मी रावत, डा आराधना, डा सुनीता , डा तिवारी, डा अंजली नौटियाल, डा अरविंद रावत, डा मनीषा, डा सृष्टि, डा दिव्या, डा मनीष सेमवाल, डा मधु, डा प्रेरणा पोखरियाल, डा रमेश सिंह, डा विनीता कोहली , डा पवन बिजलवान सहित समस्त प्राध्यापक व महाविद्यालय छात्र, छात्रायें उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *