उच्च शिक्षा विभाग कहां नीती और कहां माणा की राह पर

काशीपुर के प्रिंसिपल को रायपुर का अतिरिक्त चार्ज
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड का उच्च शिक्षा विभाग कहां नीती और कहां माणा की राह पर है। विभाग ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, काशीपुर के प्रिंसिपल को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रापयुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर की प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा को शासन ने प्रशासनिक आधार पर हटाकर क्षेत्रीय कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
कॉलेज का प्रिंसिपल का प्रभार आस-पास के पीजी कॉलेज, या गढ़वाल मंडल के किसी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल को सौंपने के बजाए शासन ने कुमाउं मंडल में स्थित गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, काशीपुर के प्रिंसिपल विनोद प्रकाश अग्रवाल को सौंपा।
आमतौर पर अतिरिक्त प्रभार आस-पास के कॉलेजों के प्रिंसिपलों को ही सौंपा जाता है। मगर, उच्च शिक्षा विभाग ने कहां नीती और कहां माणा की कहावयत को चरितार्थ कर दिया। इसको लेकर सवाल भी उठने लगे हैं।
काशीपुर कॉलेज के साथ मालदेवता रायपुर कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखना प्रोफेसर अग्रवाल के लिए कहां नीती और कहां माणा जैसा साबित होगा। देहरादून से काशीपुर की दूरी कम से 250 किमी. है।