12 दिवसीय उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में आयोजित होने वाले 12 दिवसीय
उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, आवेदन करने की अंतिम
तिथि 2 फरवरी 2024 है।
देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में स्थापित देवभूमि उद्यमिता केंद्र में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में फरवरी में शुरू होने जा रहा है।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम में क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक नागरिक अपने आइडिया के
साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें केन्द्र पर आधार कार्ड, मूल निवास , जाति प्रमाण पत्र
एवं बैंक पास बुक की छाया प्रति जमा करनी होगी। 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम एवं
प्रशिक्षण में इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करे।
योजना के नोडल अधिकारी प्रोफेसर पूजा कुकरेती ने बताया कि इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं में
स्वरोजगार के प्रति जागरूकता और उनके विचारों को व्यवसायिक रूप में परिवर्तित करने में मदद की
जायेगी।
प्रशिक्षण के माध्यम से स्टार्टअप, उद्यमिता आइडिया, उद्योग का चुनाव, बिजनेस वैल्यू, ब्रांडिंग,
फंडिंग, उद्यमिता शिक्षा, देवभूमि उद्यमिता योजना एवं इसके सशक्तीकरण, प्रभावीकरण पर उद्यमिता
के क्षेत्र में विषय विशेषज्ञ द्वारा जानकारी एवं प्रशिक्षण देंगे ।
EDP कैंप के लिए व्यावसायिक एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत सभी छात्राओं एवं स्थानीय युवा उद्यमी निशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण हेतु ऑनलाइन लिंक पर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन लिंक पर ttps://forms.gle/s6KQyYiGZVbKfUSw6 आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2024 है। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डी• पी• सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित होने जा रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सरकार द्वारा किये जाए प्रयास में मील का पत्थर साबित होंगे।