गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर के फिजिक्स डिपार्टमेंट में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज
डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में भौतिक विज्ञान विभाग के तत्वाधान में कंसेप्ट ऑफ फिजिक्स पॉपुलर लेक्चर,डेमन्स एंड लो कॉस्ट एक्सपेयरिमेंट विषय पर आयोजित कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने अनुभव और तथ्य साझा किए।
शनिवार को कार्यशाला के दूसरे दिन की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। कॉलेज के फिजिक्स डिपार्टमेंट के बैनर तले आयोजित कार्यशाला में डा. योगेश भटट ने विषय से संबंधित जानकारी साझा की।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. जीआर सेमवाल के निर्देशन में हुई कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डा. रोहित शर्मा, डा. गुंजन पुरोहित, डा. आरएस दीक्षित, डा. मनीष मेहता उपस्थित रहे। विषय विशेषज्ञों ने जुड़े तमाम तथ्य रखे और इससे जुड़ी आधारिक जानकारी साझा की।
बताया कि विषय वस्तु को कैसे प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता है। आयोजक सचिव डा. विनोद सिंह रावत ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर डा. आरपी बडोनी, डा. नीलम ध्यानी, डा. पूजा राठौर, डा. राजकुमारी, डा. अमित गुप्ता, डा. पूजा पालीवाल, डा. मंजू गौतम, डा. सीमा, डा. निरंजन प्रजापति, डा. परवेज आलम, डा. अविनाश भटट, डा. विजय बहुगुणा, डा. योगेश भटट, डा. रूचि बहुखंडी, डा. खुशीकांत, डा. सुनील, डा. मनोरथ नौगाईं, दीपक, नरेंद्र, जय भगवान आदि उपस्थित रहे।