पौड़ी जिले प्राथमिक और जूनियर के 263 शिक्षकों के तबादले
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। पौड़ी जिले में प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के 263 शिक्षक/शिक्षिकाओं के तबादले किए गए हैं। इसमें सुगम से दुर्गम, दुर्गम से सुगम, अनुरोध और विभिन्न श्रेणियों के तहत हुए तबादले शामिल हैं।
स्थानांतरण एक्ट के तहत शिक्षक/शिक्षकाओं के तबादलों को लेकर चली कवायद आज पूरी हो गई। डीईओ बेसिक नागेंद्र बर्त्वाल ने शिक्षकांे की तबादला सूची जारी कर दी है। इसमें प्राथमिक के 18 शिक्षकांे का सुगम से दुर्गम और 87 शिक्षकों को दुर्गम से सुगम तबादला किया गया। 59 शिक्षक/शिक्षिकाओं का तबादला अनुरोध के आधार पर किया गया।
बेसिक के तीन प्रधानाध्यापकों को तबादला सुगम से दुर्गम और 14 को दुर्गम के स्कूल से सुगम के स्कूल में स्थानांतरित किया गया। अनुरोध के आधार पर 33 शिक्षकों का तबादला किया गया। जूनियर हाई स्कूल में सुगम से दुर्गम एक शिक्षक और दुर्गम से सुगम सात शिक्षकों को भेजा गया और 31 शिक्षकों का स्थानांतरण अनुरोध के आधार पर किया गया।
जूनियर हेड में सुगम से दुर्गम कोई तबादला नहीं हुआ। दुर्गम से सुगम तीन और अनुरोध के आधार पर छह हेड के तबादले के किए गए। इसके अलावा तबादला एक्ट की विभिन्न श्रेणियों के तहत भी तबादले किए गए। कुल मिलाकर जिले में प्राथमिक और जूनियर के 263 शिक्षकों के तबादले किए गए। डीईओ बेसिक नागेंद्र बर्त्वाल ने इसकी पुष्टि की।