डायट गौचर में तीन दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण

डायट गौचर में  तीन दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण
Spread the love

प्राचार्य आकाश सारस्वत ने स्कूलों की बेहतरी को किया प्रेरित

तीर्थ चेतना न्यूज

गौचर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गौचर में निपुण भारत मिशन के तहत प्रधानाध्यापकों को तीन दिवसीय बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मकता ज्ञान एफएनएन शुरू हो गया है।

2026 तक बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मकता ज्ञान सुनिश्चित करने के लिए निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का तीन दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य आकाश सारस्वत ने किया।

इस मौके पर प्राचार्य सारस्वत ने शिक्षा की बेहतरी के लिए बनी नीतियों, निपुण विद्यालयों की संकल्पनाओं, शिक्षण के तरीकों, सामुहिक जन्मोत्सव, समानता के अवसरों, व्यसनमुक्त समाज व दीवार पत्रिका आदि पर विस्तृत चर्चा की।

एफ एल एन जिला समन्वयक गोपाल प्रसाद कपरूवाण ने उद्घाटन सत्र, पंजीकरण, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के संदर्भ में प्रधानाध्यापक की भूमिका तथा विद्यालय की सामान्य प्रक्रियाएं क्या हैं और इन्हें कैसे सुदृढ़ किया जाए विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

संदर्भदाता डायट गौचर सुमन भट्ट ने बाल मित्र पुस्तकालय , पुस्तकालय कोने का संचालन तथा रुम टू रीड संस्था देहरादून के प्रशान्त बर्त्वाल ने पुस्तकों का चयन , प्रदर्शन एवं स्तरीकरण, बाल पुस्तकालय प्रबंधन कमेटी, सहपठन, जोड़ो में पठन, मुखर वाचन ,स्वतंत्र पठन विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की। जिला संदर्भदाता अंजना खत्री व विमला रावत ने साक्षरता, साहित्य एवं पुस्तकालय, अभिभावकों एवं समुदाय की भागीदारी तथा रेटिंग सिस्टम पर चर्चा की।

अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन से नीलम कुंवर ने जेंडर संवेदीकरण, रीमा व गौरव ठाकुर ने सामान्य अकादमिक प्रक्रियाओं में प्रधानाध्यापक की भूमिका व उत्तरदायित्व विषय पर जानकारी प्रदान की गई।

इस प्रशिक्षण के बाद 2 दिवसीय फालोअप प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर डायट संकाय सदस्य कमलेश मिश्रा व नीतू सूद उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *