बनाली संकुल के स्कूलों का टीएलएम मेला संपन्न
कक्षा में शिक्षण को रूचिकर बनाने को शिक्षकों ने प्रस्तुत किए टीएलएम
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। नरेंद्रनगर ब्लॉक के बनाली संकुल के स्कूलों को शिक्षण अधिक सामग्री, टीएलएम मेला संपन्न हो गया। इसमें शिक्षक/शिक्षिकाओं ने शिक्षण को रूचिकर बनाने के लिए एक से बढ़कर एक टीएलएम प्रस्तुत किए।
शनिवार को पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीशमझाड़ी में बनाली संकुल का टीएलएम मेला आयोजित किया गया। टीएलएम मेले में विद्यालय के अध्यापक- अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों द्वारा मिलजुल कर तैयार की गयी शिक्षण-अधिगम सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत कक्षा एक से पाँच तक सभी विषयों से सम्बंधित चित्र, चार्ट, मॉडल, नक़्शे और नमूने प्रस्तुत किये गए।
शुभारम्भ के अवसर पर विद्यालय के गतिविधि प्रभारी दीपक लिंगवाल जी द्वारा पी एम् श्री विद्यालयों में सुविधाओं के विकास और शिक्षण-अधिगम में सुधार हेतु चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई।
बतौर मुख्य अतिथि बीआरसी समन्वयक मनमोहन रांगड़ द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गए टी०एल० एम० की सराहना की। उन्होंने टीएलएम से संबंधित जानकारी भी छात्र/छात्राओं से ली और उनकी हौसलाफजाई की।
इस अवसर पर मोहन लाल अन्ज्वाल , स.अ. रा. प्रा. वि. मंजयाडी जी द्वारा भी विद्यार्थियों की समझ और ज्ञान की सराहना की और उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। प्राधानाचार्य जयप्रकाश पैन्यूली ने टी0एल0 एम0 मेले के सफल आयोजन हेतु सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने बताया कि शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए हमें अनुपयोगी सामग्री से बनायी गयी स्वनिर्मित टी0 एल0 एम0 का प्रयोग दैनिक शिक्षण में करना चाहिए ताकि बच्चों में सीखने के प्रति रुचि जाग्रत की जा सके।
अभिभावकों द्वारा भी मेले में प्रस्तुत टी0एल0 एम0 सामग्रियों की सराहना की गई। इस अवसर पर पी एम् श्री रा. प्रा. वि.शीशमझाडी से, श्रीमती उषा पाण्डेय, श्रीमती रेखा असवाल, श्रीमती बीना चन्द, श्रीमती ज्योति नेगी, श्रीमती संगीता रावत, श्रीमती लता देवी, डॉ. सुशील चन्द्र बड़ोनी, रा. प्रा. वि. मुनि की रेती से प्रधानाध्यापिका श्रीमती रजनी ममगाईं, रा. प्रा. वि.खारास्रोत से प्रधानाध्यापिका, श्रीमती विजय लक्ष्मी सेमवाल, स.अ. श्रीमती सरोजनी रावत, रा.आ. प्रा. वि.ढालवाला से श्रीमती अनुपमा बड़ोला श्रीमती मंजुरानी शर्मा, विनोद नौटियाल जी एवं सचेंद्र चौहान जी उपस्थित थे।