आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज
थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रयों का तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस मौके पर प्रशिक्षण के अनुभवों का लाभ आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचाने का आहवान किया गया।
ब्लॉक सभागार थत्यूड़ में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रयों का तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. रोशनी सती ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आहवान किया कि प्रशिक्षण में जो भी बताया गया उसे केंद्रों में अच्छे से लागू करें। ताकि इसका लाभ लक्षित लोगों तक पहुंच सकें।
बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. सती ने जोर देकर कहा कि नव चेतना आधारशिला बुक का अच्छे से अध्ययन कर इसमंे निहित निर्देशों को व्यवहारिक तरीके से उपयोग करें। कहा कि ये प्रशिक्षण नौनिहालों के पोषण और पढ़ाई दोनों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
मास्टर अंजू रावत ने बच्चों के शारीरिक विकास ईसीसीई की गतिविधियां, मां बच्चे के स्वास्थ्य संबंधी सभी गतिविधियों से संबंधित प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर रोशनी भारती द्वारा गर्भावस्था के दौरान पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
श्रीमती सेमवाल द्वारा बच्चों को ठोस, तरल तथा अन्य पोषण आहार के विषय के बारे में बताया गया। सोनी रावत ने ऑनलाइन पोषण ट्रेकर व मातृवंदना योजना का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। श्रीमती प्रभा पंवार ने बच्चों के टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई।