शानदार मार्च पास्ट के साथ टिहरी जिले के शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

शानदार मार्च पास्ट के साथ टिहरी जिले के शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति और विभिन्न ब्लॉकों की टीमों के शानदार मार्च पास्ट के साथ टिहरी जिले के प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों की तीन दिवसीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया।

शुक्रवार को टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने बौराड़ी स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिले के विभिन्न ब्लॉकों की टीमों के मार्च पास्ट की भी उन्होंने सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए प्रतिभागियों का टिहरी में स्वागत किया और प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।

डीईओ बेसिक विनोद ढौंडियाल ने मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में स्वागत करते हुए तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। बहरहाल, छात्राओं की शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियों के बाद तीन दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत होने वाली प्रतिस्पर्द्धाओं का भी शुभारंभ हो गया।

अब तीन दिन तक विभिन्न ब्लॉकों के बाल खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। कार्यक्रम का संचालन आनंदमणि पैन्यूली और श्रीमती प्रकाशी सेमवाल ने किया। इस मौके पर बीईओ चंबा नरेंद्र सिंह हल्दियानी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी, प्रमोद सेमवाल, अजयवीर रमोला, जगवीर खरोला, उमेद सिंह नेगी, सुधा उनियाल, अजय चमोली, मनोहरलाल चमोली, विरेंद्र सिंह राणा, विशम्बरी भटट, संगीता चमोली, यशपाल सिंह रावत, राकेश रावत, जयपाल गुसाईं आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *