टिहरी जिले की 22 वी एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता त्रिपथगा का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। टिहरी जिले की 22 वीं एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता त्रिपथगा का अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, कमांद में शुभारंभ हो गया। इसमें जिले के सभी ब्लॉकों की टीम प्रतिभाग कर रही है।
गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने मसाल जलाकर एवं क्रीड़ा ध्वज रोहंण कर कर त्रिपथगा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न ब्लॉकों का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्र/छात्रा खिलाड़ियों का क्षेत्र में स्वागत किया। उन्होंने विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं के लिए छात्र/छात्राओं को शुभकामाएं दी। कहा कि यहां के प्रदर्शन के आधार पर अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में टिहरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस मौके पर उन्होंने थौलधार के लिए मैट देने के लिए चार लाख देने की घोषणा की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथिसीएम के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने ट्रॉफ और छात्रों के लिए ट्रेक शूट देने की घोषणा कीं। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा विष्ट , ब्खंड शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु कुमार श्रीवास्तव, व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर जनपद क्रीड़ा समन्वयक विनोद सिंह नेगी, प्रधानाचार्य राजकीय् इंटर कॉलेज कमांद् चिंतामणि वर्मा जी ,विकास खंड थौलधार के सभी प्रधानाचार्य जनपद टिहरी के सभी ब्लॉक के ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक तथा सभी जनपदो के प्रतिभागी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन थौलधार के क्रीड़ा समन्वयक युद्दवीर सिंह पुंडीर व सह ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक प्रदीप सिंह रावत ने किया इस मौके पर मीडया प्रभारी राजेश चमोली एवं श्री कमल नयन रतूड़ी तथा सभी राजकीय इंटर कॉलेज कमांद् के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाये के साथ ही सभी अभिलेख प्रभारी उपस्थित रहे।
पहले दिन बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में जाखणीधार ब्लॉक की सीमा ने प्रथम, जौनपुर की दिव्यांशी ने द्वितीय और दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में भिलंगना ब्लॉक के सुमन ने प्रथम और कीर्तिनगर की दीया नेगी ने द्वितीय और भिलंगना की निर्मला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।