गवर्नमेंट मॉडल स्कूल नई टिहरी बनेगा उत्कृष्ट विद्यालय

गवर्नमेंट मॉडल स्कूल नई टिहरी बनेगा उत्कृष्ट विद्यालय
Spread the love

आस-पास के पांच प्राथमिक विद्यालय होंगे समायोजित

डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। नई टिहरी स्थित गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय बनाया जाएगा। इसमें आस-पास के पांच स्कूलों को समायोजित कर इसे क्लस्टर विद्यालय के रूप में संचालित किया जाएगा।

मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक आहूत की गई। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने राजकीय आदर्श विद्यालय नई टिहरी, रा.प्रा.वि. नई टिहरी प्रथम, रा.प्रा.वि. नई टिहरी द्वितीय, रा.प्रा.वि. नई टिहरी तृतीय, रा.प्रा.वि. बौराड़ी एवं रा.प्रा.वि. सेमलतप्पड के प्रधानाध्यापकों से विद्यालयों में अध्यापकों एवं छात्र संख्या की जानकारी ली।

उन्होंने राजकीय आदर्श विद्यालय नई टिहरी को उत्कृष्ट विद्यालय बनाये जाने की योजना से अवगत कराते हुए सभी से सुझाव प्राप्त किये, सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय को लेकर अपनी सहमति दी गई।

राजकीय आदर्श विद्यालय के नजदीकी 05 अन्य विद्यालयों को समायोजित कर राजकीय आदर्श विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाये जाने की योजना है, ताकि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या में इजाफा हो, विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनके शिक्षा के स्तर मंे सुधार लाया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय पर जल्द काम शुरू किया जाना है। विद्यार्थियों को उत्कृष्ट विद्यालय मंे प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर स्मार्ट क्लास, बस सेवा, लाइब्रेरी आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सूची बनाने एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को निर्देश दिये गये। सभी प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह के अन्दर अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) कर उत्कृष्ट विद्यालय की योजना के संबंध में परामर्श कर सुझाव प्राप्त करने को कहा गया है।

बैठक मंे जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के.ढौंडियाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी एन.के. हल्दियानी, संकुल समन्वयक आंनदमनी पैन्यूली, प्रधानाध्यापक तीर्थराज राणा, लक्ष्मी सिंह, उत्तम तोपवाल, राकेश सिंह चौहान, शमीम अहमद, शशि जुयाल एवं प्रभारी पी.एम. पोषण वीरेन्द्र सिंह राणा उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *