टिहरी जिले में राजकीय शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल पूरी तरह से सफल
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की दिशा निर्देश के तहत आयोजित शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल टिहरी जिले में पूरी तरह से सफल रही।
प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में सोमवार को जिले के शिक्षक चॉक डाउन हड़ताल पर रहे। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलबर सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में सभी ब्लॉक और स्कूल इकाइयों से चॉक डाउन हड़ताल की सूचना ली गई।
बैठक में शिक्षकों ने सीधी भर्ती की तमाम खामियां गिनाई। कहा कि मात्र 10 प्रतिशत शिक्षकों को ही इस भर्ती के लिए अर्ह माना गया है। ये 90 प्रतिशत शिक्षकों के साथ अन्यास है। जिलाध्यक्ष रावत ने प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य पद पर पूर्व की भंति प्रमोशन की मांग की।
जिला मंत्री बुद्धि प्रसाद भटट ने कहा कि प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य पद पर वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन निर्विवाद विकल्प है। कहा कि इस मामले में विभाग और शासन शिक्षकों को गुमराह कर रहा है। इस मौके पर पर उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार, श्रीमती रानी पयाल, जितेंद्र बिष्ट, सुनील कंडारी, विजय गुसाईं, धनवीर रमोला, सतीश बलूनी, दीपक बहुगुणा, जगरोशन शर्मा, लोकेंद्र रावत, रजनेश नौटियाल, संदीप मैठाणी, शिशुपाल भंडारी, संजय ममगाईं, धीवीर रावत, दाताराम पुर्वाल, श्रीमती नीरा मिश्रा, मदनमोहन सेमवाल,