टिहरी जिले की शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में नरेंद्रनगर ब्लॉक का दबदबा
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। टिहरी जिले के प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक की तीन दिवसीय शीतलकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में नरेंद्रनगर ब्लॉक का दबदबा रहा। प्राथमिक/उच्च प्राथमिक की एक दर्जन स्पर्द्धाओं में ब्लॉक के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में रविवार को टिहरी जिले के प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक की तीन दिवसीय शीतलकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। समापन के मौके पर प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता में विभिन्न ब्लॉकों का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रतिभागियों की हौसलाफजाई की। कहा कि जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अब राज्य स्तर पर टिहरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
तीन दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में नरेंद्रनगर ब्लॉक का दबदबा रहा। ब्लॉक की टीम ने प्राथमिक/उच्च प्राथमिक की एक दर्जन स्पर्द्धाओं में ब्लॉक के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें 100 मीटर दौड बालिका प्राथमिक, 200मीटर दौड बालिका प्रथम प्राथमिक 200मीटर दौड बालक प्रथम जुनियर 400मीटर दौड प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर अंत्याक्षरी टीम प्रथम, बालिका लम्बी कूद बालिका प्राथमिक बैडमिंटन प्रथम बालक जुनियर, खो खो बालिका टीम प्रथम जुनियर , सुलेख अंग्रेजी प्रथम, जुनियर लोकनृत्य द्वितीय स्थान जूनियर, कबड्डी मे तीन बालिका चयनित प्राथमिक, कबड्डी मे तीन बालक चयनित जुनियर, खो-खो बालिका वर्ग( प्राथमिक)–प्रथम स्थान, व्यायाम प्रदर्शन प्रथम स्थान (जुनियर वर्ग) चक्का फेंक मे तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर टीएचडीसी के एजीएम रविन्द्र सिंह राणा, डीईओ बेसिक विनोद ढौंडियाल, विशम्बरी भट्ट प्रकाश डयूंडी,सीमा,मधु नेगी, सचेन्द्र चौहान, नंदन पंवार, राजेन्द्र पंवार व दीपक गोस्वामी आदि मौजूद रहे।